उत्तराखंड
शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, अब यहां से कर सकेंगे आदी कैलाश की यात्रा, इस दिन से होगी शुरू…
उत्तराखंड में आदि कैलाश यात्रा पर आने वाले यात्रियों की इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं। वहीं भगवान शिव के भक्तों के लिए खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि आगामी 13 मई से आदि कैलाश की यात्रा शुरू हो जाएगी और नवंबर माह में समाप्त होगी। भगवान शिव के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम इस बार टनकपुर से भी सड़क मार्ग से आदि कैलाश की यात्रा शुरू होगी। वहीं आदि कैलाश यात्रा को इस बार हेली सेवा से भी जोड़ा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में होने वाली विश्व प्रसिद्ध आदि कैलाश की यात्रा की तिथि घोषित कर दी गई है। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने यात्रा के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। साथ ही निगम ने अपने टूर पैकेज के दाम भी जारी कर दिए हैं। इस वर्ष आठ दिन की यात्रा पैकेज में लगभग पांच हजार रुपये की कटौती की गई है। केएमवीएन की ओर काठगोदाम से आदि कैलाश की यात्रा आठ दिन में पूर्ण होती है। इससे श्रद्धालुओं को कैंची, जागेश्वर, पाताल भुवनेश्वर समेत अन्य मंदिरों के भी दर्शन कराए जाते हैं लेकिन पहली बार इस साल टनकपुर से सड़क यात्रा से श्रद्धालु चंपावत, पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश की यात्रा पांच दिन में कर पाएंगे। टनकपुर से यात्रा करने पर तीन दिन का समय बचेगा।
बताया जा रहा है कि अप्रैल से श्रद्धालु पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश, ओम पर्वत के हवाई दर्शन सेवा से कर सकेंगे। इसके लिए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन और केएमवीएन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। आदि कैलाश यात्रा 13 मई से शुरू होने जा रही है। पहली बार टनकपुर से भी सड़क यात्रा से श्रद्धालु आदि कैलाश की यात्रा कर पाएंगे। अभी तक 210 श्रद्धालुओं ने बुकिंग कराई है। इसमें टनकपुर से आदि कैलाश के लिए पांच बुकिंग हुुई है। पिछले साल 315 श्रद्धालुओं ने आदि कैलाश की यात्रा की थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रोहित शर्मा ने ठोका तूफानी शतक, 33 गेंद रहते भारत ने हासिल किया 305 रनों का लक्ष्य…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मान में संतों द्वारा आयोजित हुआ समानता के साथ समरसता कार्यक्रम…
महाकुंभ प्रयागराज, उत्तर प्रदेश पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…
राष्ट्रीय खेल : अवस्थापना सुविधाओं की तारीफ, संवारने पर जोर…
यदि दिखा मलबा, गड्डे, या क्षतिग्रस्त जल संयोजन, तो कानूनी प्रर्वतन हेतु विभाग रहें तैयार…
