उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में इन जिलों में नहीं मिला कोई नया केस, जानिए आपने जिलें के हालात…
देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है। राहत की बात यह है कि राज्य में एक्टिव केसों की संख्या कम हो गई है। अब राज्य में कोरोना के केस 1000 से नीचे आ गए हैं और राज्य में एक्टिव केसों की ये संख्या 51 दिन बाद नीचे आयी है। वर्तमान में राज्य में 942 एक्टिव मामले हैं और इसमें सबसे ज्यादा मामले देहरादून में हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 96 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि जबकि पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आज एक भी मरीज नहीं मिला है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज उत्तराखंड में कोरोना के 96 मामले सामने आये है। जिसमें देहरादून में 29, हरिद्वार में 16, पौड़ी में 12, उतरकाशी में 05, टिहरी में 02,
नैनीताल में 08, अल्मोड़ा में 08, उधमसिंह नगर में 03, रुद्रप्रयाग में 01, चंपावत में 04, चमोली में 08 केस मिले है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमण के 91223 मामले सामने आ चुके हैं और राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 7678 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। वहीं उत्तराखंड मे 86832 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये है।
वहींं सुप्रीम कोर्ट और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना संक्रमण से मरने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाना है। लिहाजा इस के लिए देहरादून में जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सरकार के समक्ष आवेदनों को रखे जाने की तैयारी है। वहीं मुआवजे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है और 28 फरवरी तक राज्य को मुआवजे को लेकर हलफनामा दायर करना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”

















Subscribe Our channel




