उत्तराखंड
Breaking: उत्तराखंड बेरोजगारों के काम की खबर, हजारों भर्ती का मौका…
देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर यह है,कि कर्मचारी चयन आयोग केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में परीक्षाओं के माध्यम से 70000 अतिरिक्त खाली पड़े पदों को भरेगा। कर्मचारी चयन आयोग केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
भर्ती परीक्षाओं से संबंधित सूचना नियत समय पर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है, कि आगे की अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें।
इसके अलावा पीआईबी ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक घोषणा की इसमें कहा गया है कि दिसंबर 2022 से पहले 42000 पदों पर भर्ती पूरी हो जाएगी। इसमें कहा गया है कि एसएससी ने यह भी योजना बनाई है कि आगामी परीक्षा के माध्यम से 67768 व्यक्तियों को जल्द से जल्द भरा जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें