उत्तराखंड
New Rules: उत्तराखंड के इस जिले में पेट्रोल पंपों पर नहीं चलेगा गूगल पे और फोन पे, ऐसे होगा पेयमेंट…
New Rules: उत्तराखंड में ऑनलाइन पेयमेंट करने वालों के लिए जरूरी है।बताया जा रहा है कि अब पेट्रोल पंप पर भुगतान का नया नियम आने वाला है। अब इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पेट्रोल पंपों पर गूगल पे, फोन पे व पेटीएम जैसे मोबाइल वॉलेट से भुगतान नहीं हो सकेगा। हल्द्वानी के पेट्रोल पंपों पर नोटिस के द्वारा जानकारी दी जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 16 अक्टूबर से एक नया नियम आने वाला है। जिसके हिसाब से पेट्रोल पंपों पर आप गूगल पे, पेटीएम, फोन पे जैसी कंपनियों के माध्यम से भुगतान नहीं कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपना ही एप लांच करने का प्लान बनाया है। जिसके बाद अब आईओसी के पेट्रोल पंपों पर उन्हीं के एप से भुगतान किया जा सकेगा। इस ऐप को ग्राहकों को मोबाइल के प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना होगा।
रिपोर्टस की माने तो हल्द्वानी के कई पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को सूचित करने के लिए कई नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नगर निगम सहित सभी पंपों पर आगामी 16 अक्टूबर से गूगल पे, फोन पे जैसे माध्यमों से भुगतान पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें