देश
Big News: पांच राज्यों में चुनावी परिणाम को लेकर हरीश रावत का बड़ा बयान, CM धामी के लिए भी कहीं ये बात…
हल्द्वानीः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यूपी चुनाव प्रचार से लौट आए हैं। आते ही हरदा ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिससे सियासत गरमा गई है। हरदा ने कहा कि यूपी में तीसरे विकल्प के तौर पर लोग कांग्रेस को देख रहें है तो वहीं उत्तर प्रदेश को छोड़कर अन्य चार राज्यों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। पुलिस और अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के पास पोस्टल बैलेट न पहुंचने के सवाल पर हरदा ने कहा कि भाजपा सरकार में कुछ भी हो सकता है। इतना ही नहीं हरीश रावत ने सीएम धामी को नसीहत तक दे दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 10 मार्च को देश के पांचों राज्य में कौन सत्ता में आता है किसका भ्रम टूटता है और किसका दावा सटीक बैठता है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले चुनावों के परिणाम दस मार्च को आ जाएंगे। उत्तर प्रदेश में अभी दो चरण में मतदान शेष है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी वहां चुनाव प्रचार कर चुके हैं। मंगलवार को लालकुआं लौटे रावत ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष गुरदीप सिंह के आवास में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और सपा पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में जनता थानेबाज और बुलडोजरबाज से ज्यादा परेशान है। इसलिए तीसरे विकल्प के तौर पर कांग्रेस को देख रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी ने भाजपा को चित करने का काम किया है। हरीश रावत ने कहा कि 5 राज्यों के होने वाले चुनाव में 4 राज्यों में कांग्रेस आ रही है, जबकि एक राज्य में अन्य पार्टी आ रही है, जबकि भाजपा शून्य पर इस बार रहेगी। वहीं बीजेपी के 60 के पार के नारे के बाद बीजेपी के कुछ नेताओं के 35 सीटें जीतने के बयान पर हरीश रावत ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि अभी तो मतगणना में टाइम है, लेकिन मतगणना के दिन बीजेपी कहीं 25 सीटों पर न सिमट जाए।
इस दौरान उन्होंने यूक्रेन मामले को राष्ट्रीय संकट मानते हुए कहा कि भारतीयों की जल्द सुरक्षित वापसी कराई जानी चाहिए। जबकि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने का प्रयास कम और प्रचार ज्यादा कर रही है। यूक्रेन में जब युद्ध शुरू हुआ तब केंद्र सरकार को भारतीयों की याद आई। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी के उस बयान पर भी हरदा ने चुटकी ली। हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को नसीहत देते हुए कहा है कि भ्रम तो एक का टूटना ही है, लेकिन बीजेपी के कर्म खराब हैं, इसलिए इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी का भ्रम टूटने वाला है। गौरतलब है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस द्वारा सरकार बनाए जाने के दावे को भ्रम बताया था, जिस पर हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को नसीहत दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें