उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड की इस यूनिवर्सिटी में राज्यपाल ने इन्हें बनाया कुलपति, आदेश जारी…
पंतनगर: उत्तराखंड में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। राज्यपाल ने कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शुक्ला को कुलपति का दायित्व सौंपा गया है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। यूनिवर्सिटी में जब तक स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक डॉ अनिल कुमार शुक्ला जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देश के कृषि विश्वविद्यालयों में अग्रणी व हरित क्रांति का श्रेय लेने वाले गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के कुलपति डॉक्टर तेज प्रताप सिंह का कार्यकाल 25 अक्टूबर को खत्म हो गया था। उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए एक्सटेंशन मिला था। राज्य बनने के बाद एक बार ऐसा मौका नहीं आया कि विवि के कुलपति का कार्यकाल खत्म होने से पहले नियुक्ति की जा चुकी हो। कुलपति की नियुक्ति के बीच कार्यवाहक के हवाले विवि कर दिया जाता रहा है।
गौरतलब है कि पंत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर तेज प्रताप सिंह का कार्यकाल छह माह पहले खत्म हो चुका है। स्थायी कुलपति की नियुक्ति होने तक छह माह के लिए अग्रिम आदेशों तक डॉक्टर तेज प्रताप का कार्यकाल 15 अप्रैल 2022 तक बढा दिया गया था। वहीं स्थायी कुलपति मिलने तक कुलसचिव डॉक्टर अनिल शुक्ला को कुलपति का दायित्व सौंपा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राज्य के सेब उत्पादक किसानों को सेब की बेहतर पैकेजिंग के लिये कार्टन का वितरण हुआ प्रारम्भ
देहरादून जिले के पंचायत क्षेत्रों में 18 से 20 उम्र के 38371 युवा पहली बार करेगें वोट
