उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड की इस यूनिवर्सिटी में राज्यपाल ने इन्हें बनाया कुलपति, आदेश जारी…
पंतनगर: उत्तराखंड में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। राज्यपाल ने कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शुक्ला को कुलपति का दायित्व सौंपा गया है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। यूनिवर्सिटी में जब तक स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक डॉ अनिल कुमार शुक्ला जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देश के कृषि विश्वविद्यालयों में अग्रणी व हरित क्रांति का श्रेय लेने वाले गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के कुलपति डॉक्टर तेज प्रताप सिंह का कार्यकाल 25 अक्टूबर को खत्म हो गया था। उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए एक्सटेंशन मिला था। राज्य बनने के बाद एक बार ऐसा मौका नहीं आया कि विवि के कुलपति का कार्यकाल खत्म होने से पहले नियुक्ति की जा चुकी हो। कुलपति की नियुक्ति के बीच कार्यवाहक के हवाले विवि कर दिया जाता रहा है।
गौरतलब है कि पंत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर तेज प्रताप सिंह का कार्यकाल छह माह पहले खत्म हो चुका है। स्थायी कुलपति की नियुक्ति होने तक छह माह के लिए अग्रिम आदेशों तक डॉक्टर तेज प्रताप का कार्यकाल 15 अप्रैल 2022 तक बढा दिया गया था। वहीं स्थायी कुलपति मिलने तक कुलसचिव डॉक्टर अनिल शुक्ला को कुलपति का दायित्व सौंपा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…
Health: स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा में नई ऊर्जा। SGRR के द्वि-आयामी आयोजनों ने प्रदेश में बटोरी प्रशंसा
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी

















Subscribe Our channel


