45 दिनों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

45 दिनों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन

उत्तराखंड

45 दिनों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन

रुद्रप्रयाग: पवित्र केदारनाथ धाम की यात्रा ने इस वर्ष भी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यात्रा की शुरुआत से लेकर अब तक महज 45 दिनों में ही 10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। यह आंकड़ा न केवल तीर्थाटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह राज्य की बेहतर व्यवस्थाओं और सरकार की सूझबूझ का भी प्रमाण है।

केदारनाथ धाम में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन इस वर्ष जिस गति से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, वह अभूतपूर्व है। इस यात्रा के सफल संचालन के पीछे शासन और प्रशासन की सतर्कता और योजनाबद्ध कार्यशैली का अहम योगदान रहा है। सरकार द्वारा इस बार यात्रा के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं। पैदल मार्ग से लेकर सड़क मार्ग तक व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो।

इस बार यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी गई। अनेक मेडिकल पोस्ट और प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए गए, साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और हेली सेवाओं को भी सक्रिय रखा गया। सफाई व्यवस्था को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती गई। नियमित रूप से यात्रा मार्ग की सफाई और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की गई, जिससे धाम की पवित्रता बनी रही।

यात्रा की सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने केदारनाथ यात्रा को सुविधाजनक, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता और अधिकारियों की सतत निगरानी के चलते इस बार की यात्रा अब तक की सबसे सफल यात्राओं में से एक बनकर उभरी है।

विधायक ने बताया कि यात्रा से जुड़े हजारों लोगों के रोजगार में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। होटल व्यवसाय, खच्चर सेवा, दुकानदारी, वाहन सेवा जैसे क्षेत्रों में तीव्र आर्थिक गतिविधियां देखी जा रही हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा के बाद लापता लोगों की तलाशी जारी, कई जगह चल रहा है खुदाई का काम

उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह से श्रद्धालु आस्था और श्रद्धा के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं, उससे यह तय है कि इस बार की यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी। 45 दिनों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का पहुंचना अपने आप में यह दर्शाता है कि सरकार की तैयारियां और व्यवस्थाएं पूरी तरह सफल रही हैं।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ADVERTISEMENT

Recent Posts

Advertisement

ADVERTISEMENT

Advertisement

Popular Post

To Top
Share via
Copy link