उत्तराखंड
उत्तराखंड में मानसून के दस्तक की संभावना, भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी…
देहरादून : मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक या दो दिन में मानसून के पहुँचने की संभावना जताई है । राज्य के उत्तरकाशी, देहरादनू , टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में आज के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह से 24 जून से 26 जून को उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार 25 जून से बारिश में और तेजी आएगी। मानसून को देखते हुए नदी किनारे रहने वालों और चार धाम यात्रा पर आने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही उत्तराखंड के कई हिस्सों में खासकर हिमालय वेस्टर्न हिमालयन रीजन में मानसून पहुँच सकता है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। जिस गति से मानसून अहमदाबाद, इंदौर होते हुए आगे बढ़ रहा है उसे देखते हुए उत्तराखंड में मानसून के जल्दी आने की संभावना है। भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा हो सकता है। उन्होंने लोगों से पहाड़ में सफर करने के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी है।
किसानों को भी सलाह दी गई है कि अपनी पकी हुई फसल/सब्जियों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की व्यवस्था करें। राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन को सचेत कर दिया गया है कि बचाव के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी रखें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अगस्त्यमुनि में 455 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
सीएम: 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टेम्पो ट्रैवलर) का फ्लैग ऑफ किया
