उत्तराखंड
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक सम्पन्न, एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था के सभी 179 आवेदन स्वीकृत
रुद्रप्रायग: मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला उद्योग मित्र प्राधिकृत समिति/एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गत कार्यवाही की समीक्षा के साथ-साथ मिनी औद्योगिक आस्थान भटवाड़ीसैण में स्थापित इकाइयों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जल संस्थान को औद्योगिक आस्थान भटवाड़ीसैण में एक सप्ताह के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर नए पानी के टैंक निर्माण पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। वहीं, मैसर्स पॉलीगॉन कैमिकल्स प्रा.लि. एवं मैसर्स पब्लिसिटी को आवंटित प्लाटों पर छह माह के भीतर निर्धारित निर्माण कार्य शुरू करने के बाबत लिखित रूप में पत्र देने के निर्देश दिए गए।
साथ ही मिनी औद्यौगिक आस्थान, भटवाड़ी सैण, रुद्रप्रयाग में रिक्त भूखण्डों में पार्किंग निर्माण हेतु जिला प्रधिकृत समिति महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, तहसीलदार, रुद्रप्रयाग तथा अध्यक्ष औद्यौगिक आस्थान, भटवाड़ी सैण संयुक्त कमेटी रिपोर्ट के अनुसार पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया था, उक्त प्रकरण पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आर.डब्लू.डी से पार्किंग निर्माण हेतु एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए।
एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था के अन्तर्गत अब तक प्राप्त 179 आवेदनों में सभी स्वीकृत किए जा चुके हैं तथा वर्तमान में कोई भी आवेदन लंबित नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एमएसएमई योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर निवेशकों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर.मलेठा सहित संबंधित फर्मों के प्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लंबित आपराधिक वादों के त्वरित निस्तारण को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी में 1 डीप फ्रीजर, 1 एक्स-रे मशीन, रेडियोलॉजिस्ट,15 रूम हीटर, 2 सेविका स्वच्छक, 05 बैंच स्थापित
मुख्यमंत्री ने स्यानाचट्टी में बनी अस्थाई झील को खोलने के लिए चल रहे कार्यों का लिया जायजा
जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक सम्पन्न, एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था के सभी 179 आवेदन स्वीकृत
सीएम धामी ने पलटन बाजार देहरादून में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व
