उत्तराखंड
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश…
उत्तराखंड के पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सर्किट हाउस पौड़ी के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक की।
मा. मंत्री ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र की भांति कोटद्वार में भी गोट वैली डेवलप करें। उन्होंने गंगा गाय योजना के अंतर्गत जनपद में अनेक स्थानों पर दुग्ध कलस्टर विकसित करने और जिला विकास प्राधिकरण में आवासीय मैप की पेंडेंसी को कम करने के लिए बेहतर मेकैनिज्म बनाने के निर्देश दिए।
गौशाला निर्माण की डीपीआर में तेजी लाते हुए वहां पर पशुधन को तेजी से शिफ्ट करने को कहा। मा. मंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि पशुपालन, मत्स्य और डेयरी विभाग के अंतर्गत लोगों के जीविकोपार्जन और कल्याण से संबंधित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार -प्रसार करें।
उन्होंने डेयरी विभाग को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में योजनाओं का लोगों को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए तथा समस्त औपचारिकताओं से अवगत कराने के बारे में भी जानकारी देने को कहा।
मा. मंत्री ने जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि डेयरी विभाग, पशुपालन और मत्स्य विभाग की योजनाओं में प्रगति लाने के लिए उसकी प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए प्रगति में तेजी लाएं।
मा. मंत्री ने जनपद में मत्स्य विभाग द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर कार्यों को जनता के बीच में अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित करें ताकि अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिले और वे भी इसको रोजगार का माध्यम बना सके।
इस दौरान बैठक में स्थानीय विधायक मा. राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, उप जिला अधिकारी इला गिरि, सुषमा रावत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand News: मसूरी में दुर्लभ विंटर लाइन को लेकर तैयारियां तेज, दुनिया में दिखती है सिर्फ 3 जगह, जानें…
इंतजार खत्म! आ गई शुभ घड़ी, 22 को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, देहरादून के लाखों लोगों तक पहुंचेगा निमंत्रण…
Accident: नैनीताल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, एक मासूम सहित आठ लोगों की जिंदा जलने से मौत, सुनाई दीं सिर्फ चीखें…
BREAKING: उत्तराखंड के इस जिले में यहां मंगलवार तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी, जानें वजह…
लापरवाही: मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों में आक्रोश…
