उत्तराखंड
उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भिड़ने को महिला-पुरुष की टीमें, इस दिन से होगी शुरुआत
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन-2 के लिए महिला और पुरुष की ड्राफ्ट पिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसमें पुरुष की सात टीमों के लिए 112 और महिला की चार टीमों के लिए 64 खिलाड़ी चुने गए। देहरादून वारियर्स ने युवराज चौधरी और टिहरी क्वींस ने नीलम भारद्वाज को मार्की खिलाड़ी के रूप में चुना।
बता दें कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग 23 सितंबर से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में प्रारंभ हो रहे हैं।
महिला टीमों के खिलाड़ी
हरिद्वार स्टार्म
स्वेता वर्मा (मार्की खिलाड़ी), ज्योति गिरि, कनक तपरनिया, सफीना एस., ऋतिका सुप्याल, दिव्या बोहरा, दीपिका चंद, कल्पना वर्मा, अंकिता शाह, तनिशा खत्री, गरिमा बिष्ट, तमन्ना, हर्षिता पंत, रोज, मानवी जामिवाल, तन्वी नौटियाल।
मसूरी थंडर्स
कंचन परिहार (मार्की खिलाड़ी), अमीषा बहुखंडी, नीलम बिष्ट, डिंपल कंडारी, रीना जिंदल, तारा बिष्ट, शगुन चौधरी, गायत्री आर्य, प्रमिला रावत, सिद्धि पांडेय, भूमि उमर, भूमिका जलाल, ऋचा सिंह, आध्या अग्रवाल, वैष्णवी थपलियाल, सिदरा फारुखी।
पिथौरागढ़ हरिकेंस
मानसी जोशी (मार्की खिलाड़ी), मुस्कान कुमारी, अंजलि गोस्वामी, मनीषा कुंवर, मुस्कान खान, गुंजन भंडारी, नंदिनी कौशिक, करुणा शेट्टी, वैशाली तुलेरा, रुद्रा शर्मा, अनन्या मेहरा, रिद्धिमा शेट्टी, इशा, नव्य चौहान, इशा, प्रिया।
टिहरी क्वींस
नीलम भारद्वाज (मार्की प्लेयर), प्रीति भंडारी, मेघा सैनी, मीनाक्षी जोशी, निशा मिश्रा, अंकिता बिष्ट, कनिका नेगी, आरती भंडारी, साक्षी जोशी, वेदिका तिवारी, यशिका बौंठियाल, धृति आनंद, सहज कौर, सभ्या, जैस्मिन कौर, काम्या गौर।
पुरुष टीमों के खिलाड़ी
देहरादून वारियर्स
युवराज चौधरी (मार्की), संस्कार रावत, देवेंद्र बोरा, मयंक मिश्रा, आंजनेय सूर्यवंशी, हर्ष राणा, सागर रावत, आदित्य रावत, रक्षित रोही, आदित्य नैथानी, समर्थ सेमवाल, ऋतिक दुहून, योगेश कांडपाल, शिवम गुप्ता, प्रांजल सिंह रैक्वाल, शौर्य प्रताप सिंह, हर्षित पालीवाल, नवीन कुमार सिंह।
हरिद्वार एल्मास
कुनाल चंदेला (मार्की), नीरज राठौर, प्रशांत कुमार भाटी, प्रियांशू खंडरी, सौरव चौहान, हरजीत सिंह, अभय छेत्री, विशाल डंगवाल, सुमित जुयाल, सिद्धार्थ गुप्ता, गोल्डी मलिक, दक्ष अवाना, मो. उजैर मलिक, ऋषभ शर्मा, हिमांशू सोनी, आयुष रावत, रमनजोत सिंह, अभिषेक।
नैनीताल टाइगर्स
भूपेन ललवानी (मार्की), दीक्षांशू नेगी, शाश्वत डंगवाल, सौरभ रावत, सत्यम बालियान, आरव महाजन, ध्रुव प्रताप सिंह, तुषार कुमार, शिवांश गौतम, अनमोल साह, राज्यवर्धन, संगम बाजपेई, शशांक शेखर पंत, राहुल राज नमाला, निखिल हर्ष, आकश कुमार, विशाल कुमार सैनी, पीयूष कुमार।
पिथौरागढ़ हरिकेंस
प्रशांत चोपड़ा (मार्की), प्रशांत चौहान, रविंदर नेगी, पीयूष जोशी, संजीत सजवाण, अनय बसंत छेत्री, तुषार नौटियाल, विकास भाटी, मनीष गौर, शहंशाह आलम, मो. सुहैल, दक्ष अरोरा, प्रियांशू पंवार, सागर ओझा, आर्यन गोदियाल, अनर्व भारद्वाज, विकास रावत, आर्यन कपूर।
ऋषिकेश फैल्कंस
जगदीशा सुचिथ (मार्की), सन्नी कश्यप, अखिल सिंह रावत, जगमोहन नगरकोटी, अंकित मनोरी, निखिल पुंडीर, एलेन चेतन, लक्ष्य रायचंदानी, रियांश रावत, पूर्वांश ध्रुव, अभिषेक बड़थ्वाल, जसकरन सिंह, हार्दिक चौधरी, आशम गुलाटी, शिखर बालियान, मनु कुमार, गोपाल सिंह, राहुल।
टिहरी टाइटंस
आकाश मधवाल (मार्की), विजय शर्मा, आर्यन शर्मा, करनवीर कौशल, आशीष चौधरी, शोभित सरीन, भानू प्रताप सिंह, इशाग्र जगूड़ी, अंश त्यागी, जनमेजय जोशी, सुमित पंवार, अनिकेत मलिक, आयुष देशवाल, तेजेंद्र सिंह, शिवा सोनी, जगदीश सिंह कोश्यारी, हार्दिक ब्रह्मभट्ट, कृष शर्मा।
ऊधमसिंह नगर इंडियंस
अवनीश सुधा (मार्की), राजन कुमार, प्रतीक पांडेय, हिमांशू बिष्ट, मुकेश गुप्ता, विशाल कश्यप, नवीन राणा, यश चौधरी, भव्यदीप सिंह, अशर खान, अभिषेक दफोल्टी, जतिन शर्मा, वंश्य चौहान, बिनय सिंह रावत, सचिन भाटी, राहुल देयनाथ, आदी खान, पर्व वर्मा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भिड़ने को महिला-पुरुष की टीमें, इस दिन से होगी शुरुआत
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट
केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने उत्तराखंड राज्य के लिए ₹547.83 करोड़ की महत्वपूर्ण धनराशि स्वीकृत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु हवाई सेवा का किया शुभारंभ
