उत्तराखंड
दुःखद: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में दुश्मन से लोहा लेते उत्तराखंड का लाल मनदीप शहीद…
शिवलोक तिवारी। पौड़ी। उत्तराखंड के लिए एक दुःखद खबर सामने आयी है। पौड़ी जनपद में सतपुली के रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गये हैं। मनदीप 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे। पौड़ी जिले के सुदूरवर्ती गांव सकनोली, चौबट्टाखाल निवासी मनदीप सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हो गए हैं। 11वीं गढ़वाल राइफल के शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़े- मांग: बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर गूलर में 9 वें दिन भी धरना जारी…
यह भी पढ़े- मौसम: इन जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…
देहरादून: उत्तराखंड में आज यानी शुक्रवार से भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में आज दून और नैनीताल समेत पांच जिलों में तेज हवा के साथ बौछार की संभावना जताई है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण बनी दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। दर्जनों मार्गों पर भूस्खलन के कारण आवाजाही बाधित है। प्रदेश में कहीं धूप तो कहीं बादलों का डेरा है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तक बौछारें पड़ सकती हैं। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 28 तक गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कहीं कहीं हल्की से मध्यम तक बारिश के आसार हैं। हालांकि 26, 27 व 28 के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, छिटपुट बारिश के अलावा भारी बारिश के आसार अगले तीन चार दिनों में नहीं हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें