उत्तराखंड
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में विभिन्न जनसमस्या सुनी
नैनीताल : आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार की अपराह्न में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में विभिन्न जनसमस्या सुनी, जिसमें पेंशन, विदेश भेजने के नाम पर ठगी, इंश्योरेंश की धनराशि न दिये जाने के साथ ही लोगों द्वारा नशे आदि के सम्बन्ध में शिकायतें आयी। जिनका आयुक्त द्वारा मौके पर समाधान किया गया।
आयुक्त रावत ने पुलिस, स्थानीय प्रशासन के साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर को नशे के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाने निर्देश दिये। उन्होंने कहा जो लोग इस कृत्य में लिप्त पाये जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।*
आयुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा मनुष्य के सामाजिक, आर्थिक के साथ ही शरीर को भी नुकसान पहुंचाता है। इसका परिणाम असाध्य बीमारी के रूप में सामने आता है, वर्तमान समय में समाज को नशा मुक्त बनाने की महती आवश्यकता है जिसके लिए हर एक व्यक्ति को जागरूक कर नशा मुक्त समाज की स्थापना की जा सकती है।
जनसुनवाई में हरीश चन्द्र निवासी भौर्सा ने बताया कि 4 जून 2024 को उनके द्वारा दो भेंस खरीदी गई। ओरियन्टल इंश्योंरेंस कम्पनी द्वारा भेसों का बीमा कराया गया तथा समय से बीमा की धनराशि का भुगतान भी किया गया, नवम्बर 2024 में एक भैस की मृत्यु हो गई थी लेकिन इश्योरंश कम्पनी द्वारा बीमा राशि का भुगतान नही किया गया। जिस पर आयुक्त ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जांच कर शीघ्र बीमा की धनराशि दिलाने के निर्देश दिये।
बिमला क्वीरा निवासी हल्द्वानी ने बताया कि उन्होंने चिकित्सा विभाग में नौकरी की लेकिन रिटायरमैंट के बाद एनपीए की पेंशन नही मिलने की शिकायत की। चिकित्सा विभाग लेखाकार के द्वारा बताया गया कि श्रीमती बिमला क्वीरा के अभिलेख पूर्ण नहीं होेने के कारण भुगतान नही हो पाया। आयुक्त ने चिकित्साधीक्षक को शीघ्र अभिलेख पूर्ण कर भुगतान करने के निर्देश मौके पर दिये। जनसुनवाई में अधिकांश समस्याओं का आयुक्त द्वारा समाधान किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
