कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने लो.नि.वि. एवं एन.एच के द्वारा किये जा रहे विकास कार्याें की समीक्षा की... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने लो.नि.वि. एवं एन.एच के द्वारा किये जा रहे विकास कार्याें की समीक्षा की…

उत्तराखंड

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने लो.नि.वि. एवं एन.एच के द्वारा किये जा रहे विकास कार्याें की समीक्षा की…

कैम्प कार्यालय में आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कुमाऊं मण्डल में 5 करोड से अधिक की लागत से लो.नि.वि. एवं एन.एच के द्वारा किये जा रहे विकास कार्याें की समीक्षा की।

आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रोड सेफ्टी के कार्यों को विभाग प्राथमिकता से लेते हुए समयबद्व तरीके से गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों को इन सभी कार्यों की नियमित मानिटरिंग करने के साथ ही स्थलीय निरीक्षण के भी निर्देश दिए।

आयुक्त ने कहा कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं को पूर्णतया रोकने व उन्हें न्यून करने हेतु रोड सेफ्टी के अन्तर्गत अधिक से अधिक धनराशि जारी कर रही है इस हेतु जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति सभी सड़क मार्गों का समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करते हुये दुर्घटना सम्भावित स्थलों को चिह्नित करते हुए उन स्थानों को सुरक्षित करने हेतु रोड सेफ्टी में कार्यों को प्रस्तावित कर उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

आयुक्त रावत ने बैठक में निर्देश दिये कि कुमाऊं मण्डल में जिन स्थानों पर आवागमन हेतु गरारी व ट्राली स्थापित की गई है और उनसे लोगों का आवागमन हो रहा है उन स्थानों में झूलापुल के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजें।

यह भी पढ़ें 👉  राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ

उन्होंने कहा कि एक भी स्थान पर अब गरारी से आवागमन न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मण्डल अंतर्गत जिन भी स्थानों में पैदल व मोटर पुल पुराने हो गए हैं उनकी भी त्वरित जांच कर ली जाय जीर्णशीर्ण की स्थिति में तत्काल नए पुल निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करते हुए नए पुलों के निर्माण की कार्यवाही करें। इस हेतु शीघ्र ही शासन को प्रस्तावभेजा जाय।

कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि जिन परियोजनाओं में शासन से धनराशि अवमुक्त हो जाती है,विभाग तत्काल उनमें टेंडर की कार्यवाही करते हुए कार्य प्रारंभ कराएं विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि वन विभाग से विधिवत स्वीकृति के उपरान्त ही परियोजनाओं के प्रस्ताव बनाया जाए। उन्होंने कहा वन भूमि के कारण जिन परियोजनाओं पर आपत्तियां लगी है, वन विभाग से समन्वय करते हुए लम्बित वन भूमि आपत्तियोें का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य अभियंता लोनिवि अल्मोड़ा ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत 5 करोड़ की अधिक लागत से कुल 56 कार्य संचालित हो रहे हैं जिसके अन्तर्गत 11 कार्यपूर्ण चुके हैं,19 कार्य गतिमान है, 12 नये प्रोजेक्ट है, 7 वन भूमि के कारण लम्बित है जिनपर कार्यवाही गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर

इसके अतिरिक्त अन्य कारणों से 7 कार्य लम्बित हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अल्मोड़ा पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत जिले में किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान अवगत कराया कि भारत-नेपाल के मध्य छाड़छम में निर्माणाधीन मोटर पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।इसके अतिरिक्त टनकपुर-जौलजीवी मोटर मार्ग के चूका में निर्माणाधीन मोटर पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

मुख्य अभियंता लोनिवि हल्द्वानी ने बताया कि जनपद नैनीताल व उधमसिंह नगर क्षेत्र में 5 करोड़ से अधिक लागत के कुल 22 कार्य गतिमान हैं। जिसके अन्तर्गत 2815.68 लाख की लागत से कैंची धाम मन्दिर में मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के अन्तर्गत कैंची धाम सौन्दर्यीकरण एवं प्रकाशीकरण का कार्य गतिमान है जिसके अन्तर्गत मल्टीस्टोरी पार्किंग, फुटपाथ आदि कार्य किये जाने है जो जून 2026 तक पूर्ण कर लिये जायेंगे।

इसके साथ ही भवाली सैनीटोरियम-सिरोड़ी कैंचीधाम बाईपास मार्ग जिसकी लागत 1214.71 लाख है कार्य जुलाई 2024 से प्रारम्भ हो गया है जिसको अक्टूबर 2025 तक पूर्ण कर दिया जायेगा साथ ही भवाली बाईपास पार्ट-2 जिसकी लागत 1162.33 है कार्य अगस्त 2024 से प्रारम्भ है जो अगस्त 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता

इसके साथ ही काठगोदाम से हैड़ाखान-सिमलिया बैण्ड-साननी बैड मोटर मार्ग के सुरक्षात्मक कार्य, तिकोनिया वर्कशाप लाईन से रेलवे बाजार से गौला पुल, नवाबी रोड हल्द्वानी बाजार क्षेत्र आदि कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिये जायेंगे तथा भवाली बाईपास शिप्रा नदी पर 30 मीटर स्पान पुल,नैनीताल शहर में नैनादेवी मन्दिर सुधारीकरण, नैनीताल शहर के आन्तरिक मार्ग आदि विकास कार्य गतिमान है।

उन्होंने अवगग कराया कि काठगोदाम-नैनीताल टू लेन मोटर मार्ग तथा रामनगर फोरलेन के सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। मोटर मार्ग में अतिरिक्त वन विभाग की भूमि का प्रयोग हुआ है उसके सापेक्ष वन विभाग को अन्यत्र स्थानों पर भूमि दे दी गई है, शीघ्र ही प्रोजेक्ट में कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

बैठक में मुख्य अभियंता लोनिवि प्रहलाद सिंह बृजवाल, राजेन्द्र सयाना, अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल कुमार पांगती,मनोहर धर्मशक्तू के साथ ही लोनिवि,एनएच के मण्डलीय स्तर के अभियंता उपस्थित आदि उपस्थित रहे।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ADVERTISEMENT

Popular Post

Advertisement

ADVERTISEMENT

Recent Posts

Advertisement
Advertisement
To Top
0 Shares
Share via
Copy link