उत्तराखंड
कांवड़ियों का हरिद्वार आगमन शुरू, पुलिस ने यातायात प्लान किया जारी, देखिए…
हरिद्वार : कांवड़ियों का हरिद्वार आगमन शुरू हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। बता दें की मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन व 153 सेक्टर में विभाजित किया गया है। वहीं एसपी रेंक से कांस्टेबल रेंक तक के तमाम पुलिस ऑफिसर्स कांवड़ मेले की निगहबानी करेंगे। संपूर्ण मेले की बारीकी से निगरानी के लिए आकाश में चहलकदमी करते दिखेंगे प्रत्येक सुपर जोन में ड्रोन कैमरे मौजूद रहेंगे।
इतना ही नहीं यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ मेले के लिए यातायात प्लान भी जारी कर दिया है। यात्रा प्लान में बताया गया है कि हरिद्वार में यातायात का दवाब अधिक होने पर दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले समस्त वाहनो को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढौरा-लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जायेगा।
पंजाब सहारनपुर से हरिद्वार जाने वाले वाहनो को भगवानपुर एनएच-344 से बिझौली अब्दुल कलाम चौक – नंगला इमरती सर्विस लेन से लंढौरा – लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जायेगा।
देहरादून एंव पर्वतीय क्षेत्रो की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर यूपी से डायवर्ट कर देवबन्द- गागलहेडी मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रो को भेजा जायेगा।
नजीबाबाद एंव कुमांऊ की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को विलासपुर तिराहा से डायवर्ट कर मीरापुर-बिजनौर होते हुए नजीबाबाद-कुमाऊं क्षेत्रो को भेजा जायेगा ।
सामान्य दिनों में नजीबाबाद एंव कुमांऊ की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लढौंरा लक्सर-बालावाली से बिजनौर होते हुए नजीबाबाद-कुमांऊ क्षेत्रो को भेजा जायेगा।
दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाले समस्त वाहनो को बिझौली सर्विस लेन अब्दुल कलाम चौक-भगवानपुर एनएच-344 से मण्डावर-मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रो को भेजा जायेगा।
दिनांक दो जुलाई 2023 से दिनांक 8 जुलाई 2023 तक आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों का प्रातः 05.00 बजे से रात्रि 23:00 बजे तक शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
दिनांक 09 जुलाई 2023 से दिनांक 17 जुलाई तक आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त वाहनों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
दिनांक दो जुलाई 2023 से 07 जुलाई 2023 तक सभी वाहन सामान्य रूप से पूर्व से निर्धारित रूट पर ही चलेंगे।
दिनांक आठ जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023 तक कांवड मेले में आने वाले सभी छोटे/बड़े वाहनों का पार्किंग स्थलों के लिए डायवर्जन किया जायेगा ।
दिनांक आठ जुलाई 2023 से 17 जुलाई 2023 तक जनपद सीमा से हरिद्वार शहर की तरफ प्रवेश करने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों का वैकल्पिक मार्गों से डायवर्जन किया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें