उत्तराखंड
Kanwar Yatra 2022: उत्तराखंड में गृह मंत्रालय का अलर्ट, कावंड़ यात्रियों पर हो सकता है आतंकी हमला…
Kanwar Yatra 2022: कावंड़ यात्रा सुचारू हो गई है। यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय (MHA) ने आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि मंत्रालय ने कट्टरपंथी तत्वों से खतरे की आशंका जताते हुए उत्तराखंड सरकार को कावड़ यात्रा करने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का निर्देश दिया है। इस एडवाइजरी के तहत किसी भी तरह के खतरे की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड में पुलिस द्वारा ATS कमांडो, बम स्क्वॉयड, पैरा मिलिट्री सहित पूरे पुलिस तंत्र को सतर्क किया गया है और एहतियातन कांवड़ यात्रा में सुरक्षा घेरा सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि हरिद्वार ऋषिकेश 10,000 से अधिक पुलिस फोर्स के अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश में 400 से सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से सभी इलाकों में 24 घंटे पैनी नजर बनाए जा रही है। वहीं कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सुरक्षा एजेंसी को जमीन से लेकर आसमान ने पैनी नजर बनाते हुए हर मुमकिन प्रयास के तहत सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के आदेश दिए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें