कासीगा स्कूल में अन्तर्विद्यालय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

कासीगा स्कूल में अन्तर्विद्यालय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

उत्तराखंड

कासीगा स्कूल में अन्तर्विद्यालय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून: कासीगा स्कूल ने लोकनृत्य के रंगारंग कार्यक्रम फोक वाइब्स के चतुर्थ वर्ष की मेजबानी की। यह अन्तर्विद्यालय लोकनृत्य प्रतियोगिता दुनिया भर के भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय लोक नृत्यों का एक ऐसा जश्न है, जिसे मनाने के लिए दून घाटी के विभिन्न स्कूलों के छात्र जैसे एशियन स्कूल, टोंस ब्रिज, दून इंटरनेशनल, वेन्टेज हॉल, श्री राम सेंटेंनिअल, एकोल ग्लोबल, वाइन बर्ग एलन, इंडियन पब्लिक स्कूल आदि एक साथ एकत्रित हुए|

इस कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कथक कलाकार एवं कथक कुटुंब की संस्थापक, विदुषी उपमा शुक्ला, लक्ष्मी एतराम कल्चरल सोसाइटी की संस्थापक एवं प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना विदिषा अग्रवाल तथा स्वतंत्र लेखिका सुनीता विजय ने न्यायाध्यक्षा के गुरुतर भार का संवहन किया|

उप विद्यालय प्रमुख ने प्रतियोगी विद्यालयों का स्वागत किया और प्रतियोगिता आरम्भ करने के लिए आमंत्रित किया| इस कार्यक्रम में भारत के साथ-साथ विभिन्न देशों के विविध लोक नृत्यों का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने दर्शकों के सामने अपने कौशल और प्रतिभा को मंच पर प्रदर्शित कर उन्हें मन्त्रमुग्ध कर दिया । प्रतियोगिता में अनेक समूह- प्रदर्शन ने विभिन्न लोक नृत्यों को विशिष्टता के साथ प्रदर्शित किया|

मेज़बान कासीगा स्कूल ने प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना श्रीमती शर्मीला भरतरी द्वारा निर्देशित चीनी नृत्य वंडर रिदम प्रस्तुत किया, जो पक्षियों द्वारा भगवान बुद्ध को समर्पित था| निर्णायकों को सभी प्रस्तुतियों की उच्च स्तर की प्रतिभा और रचनात्मकता के कारण विजेताओं के चयन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा|

अपने संबोधन में सभी न्यायाध्यक्षाओं ने नृत्य के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और उसे बढ़ावा देने में प्रतिभागियों के समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने युवाओं में सामुदायिक और सांस्कृतिक गौरव की भावना को बढ़ावा देने में फोक वाइब्स जैसे कार्यक्रमों के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कासीगा स्कूल द्वारा लोक नृत्यों को बढ़ावा देने की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता

कासीगा स्कूल के हेड मास्टर राशिद शर्फुद्दीन ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और शिक्षकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया| उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक और कलात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया। सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध बनाने हेतु संकल्पित कासीगा स्कूल भविष्य में इसी उत्कृष्टता के साथ आयोजनों की मेजबानी करने के लिए तत्पर रहेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ

कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई, जिसमें बेस्ट कोरियोग्राफी दी इंडियन पब्लिक स्कूल, आउट स्टैंडिंग कॉस्ट्यूम्स एंड प्रेजेंटेशन ऐन मैरी स्कूल तथा बेस्ट म्यूजिकल इंटरप्रिटेशन टॉन्स ब्रिज स्कूल को दिया गया। प्रतियोगिता में सेंट जूड्स स्कूल ने प्रथम, दून इंटरनेशनल ने द्वितीय तथा कासीगा स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | इस अवसर पर उपस्थित सभी स्कूलों केप्रतिभागियों ने मंच पर प्रदर्शित भारत के अनेक लोक नृत्यों की सुंदरता और विविधता की सराहना की। छात्रों और दर्शकों के मनोरंजक उत्साह ने फोक वाइब्स की शानदार सफलता को प्रतिबिंबित किया |

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ADVERTISEMENT

Popular Post

Advertisement

ADVERTISEMENT

Recent Posts

Advertisement
Advertisement
To Top
0 Shares
Share via
Copy link