उत्तराखंड
वारदात: चेहरे पर मासूमियत और लूट का ईमान, डाकघर में डाला लाखों का डाका….
चमोली: उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गैरसैंण स्थित पोस्ट ऑफिस में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त आए में इन युवकों के मासूम चेहरों को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। ये अपनी मासूमियत चेहरे लिए बाजारों में घूमते नजर आ जाएंगे। लेकिन इनके कारनामें बेहद खतरनाक है। इन युवकों ने गैरसैंण क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की वारदोत को अंजाम दिया है। इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो की उम्र महज 21 वर्ष है।
आपको बता दें कि बीती 11 जुलाई को तीन अज्ञात बदमाशों ने पोस्ट ऑफिस का ताला तोड़कर 32 लाख 19 हजार 6 सौ रुपए की चोरी को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काशीपुर और एक आरोपी को जनपद अल्मोड़ा के सोमेश्वर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने ₹20 लाख नकद, ₹1 लाख 40 की बाइक, ₹70 हजार के आईफोन, ₹26 हजार के अन्य मोबाइल फोन और ₹50 हजार कीमत का लैपटॉप बरामद किया है। चोरी की बाकी रकम आरोपियों ने अपने खाने-पीने में खर्च कर दी है।
गौरतलब है कि गैरसैंण जैसे पहाड़ी क्षेत्र में इतनी बड़ी चोरी के मामले को देखते हुए डीजीपी के निर्देश पर चमोली पुलिस सहित एसटीएफ की टीम का गठन किया गया था। 30 जुलाई 2021 को मैनुअल पुलिसिंग के साथ सर्विलांस की मदद से इस चोरी का खुलासा किया है। आरोपियों की पहचान कैलाश नेगी, पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी निवासी चंडी खेत रानीखेत अल्मोड़ा, उम्र 21 वर्ष, नरेंद्र सिंह, पुत्र खीम सिंह निवासी रानीखेत अल्मोड़ा, उम्र 40 वर्ष, राजेंद्र गिरी, पुत्र कैलाश गिरी निवासी ग्राम थाना चौखुटिया अल्मोड़ा, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं, घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी अशोक कुमार द्वारा ₹11000 का नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें