उत्तराखंड
महंगाई का झटका: उत्तराखंड में फिर महंगी हुई बिजली, बढ़ाए गए चार्ज, अब इतना आएगा बिल…
उत्तराखंडवासियों को ऊर्जा विभाग ने एक बार फिर महंगाई का झटका दिया है। बताया जा रहा है कि बिजली के दामों में बढ़ोतरी की गई है। यह दाम घरेलू कनेक्शन समेत सभी कामर्शियल व सरकारी विभागों के कनेक्शनों पर भी लागू किया गया है। अब फ्यूल चार्ज भी जोड़ा जाएगा। जिससे अब बिजली बिल बढ़कर आएगा। इतना ही नहीं इस बार विभाग ने बीपीएल कार्डधारकों को को भी नहीं बक्शा है। उन्हें भी अब बिल में अधिक पैसे देने होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऊर्जा विभाग ने फ्यूल एडजस्टमेंट चार्ज के नाम पर घरेलू बिजली बिल के दामों में 14 से 52 पैसे की बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि ये फ्यूल चार्ज प्रति यूनिट की दर से चार्ज किया जाएगा।जो जुलाई ,अगस्त, सितंबर माह में लिया जाएगा। विभाग के इस फैसले से प्रदेशभर के 27 लाख उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ा है। बताया जा रहा है कि पिछले तीन महीनों से अतिरिक्त फ्यूल चार्ज माफ़ था, लेकिन गैस और कोल से चलने वाले पावर प्लांट की बिजली महंगी होने से फ्यूल की कीमत बढी है।
इतना आएगा बिल
रिपोर्ट्स की माने तो अब घरेलू कनेक्शन में 36 पैसा प्रति यूनिट, कामर्शियल कनेक्शनों में 52 पैसे, सरकारी विभागों में 49 पैंसे, प्राइवेट ट्यूबवेल में 16 पैंसे प्रति यूनिट अतिरिक्त चार्ज किया जाएगा। तो वहीं अब बीपीएल परिवारों को जुलाई माह के बिल में 14 पैसा प्रति यूनिट अधिक पैंसे देना होगा। वहीं विभाग ने कृषि के लिए खेतों में उपयोग की जाने वाली बिजली में 22 पैंसे प्रति यूनिट शुल्क निर्धारित किया है। वहीं रेलवे को भी 44 पैसा प्रति यूनिट बढ़ा हुआ चार्ज अदा करना होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राज्य के सेब उत्पादक किसानों को सेब की बेहतर पैकेजिंग के लिये कार्टन का वितरण हुआ प्रारम्भ
देहरादून जिले के पंचायत क्षेत्रों में 18 से 20 उम्र के 38371 युवा पहली बार करेगें वोट
