उत्तराखंड
मंहगाई की मारः उत्तराखंड में 9.64 फीसदी महंगी हुई बिजली,1 अप्रैल से ऐसे आएगा बिल, देखें नए रेट…
उत्तराखंड में आम जन पर एक बार फिर मंहगाई की मार पड़ी है। बताया जा रहा है कि प्रदेश मे एक बार फिर बिजली महंगी हो गई है। विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 9.64% की बढ़ोतरी की है। नई दरों का टैरिफ जारी कर दिया गया है। नए रेट एक अप्रैल से प्रदेश में लागू हो जाएंगे। आइए जानते है अब किसका बिल किस हिसाब से आएगा।
चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं को झटका
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गुरुवार को नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने टैरिफ जारी किया। आयोग ने बिजली दरों में 9.64% की ही बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।हालांकि बताया जा रहा है कि आयोग ने फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है। बिजली की नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। वहीं 10 दिन में बिल का डिजिटल भुगतान करने पर उपभोक्ता को 1.50% और अन्य माध्यम से 1 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
ये हुई बढ़ोतरी
- बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसा प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, इससे राज्य के करीब चार लाख बीपीएल उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
- घरेलू श्रेणी के लिहाज से 100 यूनिट तक एक माह में उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि हुई है. फिलहाल 100 यूनिट तक वाले उपभोक्ताओं को 02.90 पैसे प्रति यूनिट का भुगतान करना होता है. अब इन लोगों को ₹3.15 पैसे चुकाने होंगे।
- 101 से 200 यूनिट तक वाले उपभोक्ताओं को अभी ₹4.40 पैसे प्रति यूनिट देने होते हैं, जिन्हें अब ₹4.60 पैसे प्रति यूनिट देने होंगे।
- 201 से 400 यूनिट वाले उपभोक्ताओं को ₹6.10 पैसे का भुगतान करना होता है और अब उन्हें ₹6.30 पैसे का भुगतान करना होगा. 400 यूनिट से अधिक प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं को अब ₹6.90 पैसे से बढ़ाकर ₹6.95 पैसे प्रति यूनिट देने होंगे.।
- व्यवसायिक उपभोक्ताओं के बिजली दर में 0.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
- इंडस्ट्री के लिए 1.34% की टैरिफ में बढ़ोतरी की गई है।
- इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट में भी 5.04% की वृद्धि की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें