उत्तराखंड
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान…
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी करीब 14 महीने बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब हुये हैं।
ऋषभ पंत को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आयेंगे। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खेला था। इसके बाद टखने की सर्जरी के कारण उन्हें लंबे समय तक बाहर रहने पर मजबूर होना पड़ा, चोट के कारण वह आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप से बाहर हो गये थे।
न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी वापसी तय लग रही थी लेकिन इससे ठीक पहले शमी के घुटने में सूजन आ गई जिससे उनकी वापसी में देरी हुई। भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी।
सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा। दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में, तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में होगा। चौथा मुकाबला 31 जनवरी को पुणे और पांचवां 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।
अनुभवी तेंज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे में मैच खेलकर टीम में वापसी का टिकट कटाया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
स्वास्थ विभाग की प्रदेश के सभी बाल चिकित्सकों से अपील, दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिबंधित सिरप न लिखें…
















Subscribe Our channel





