उत्तराखंड
GOOD NEWS: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, होली पर मिलेगी ये सुविधा…
देहरादूनः होली में कुछ दिन ही रह गए है। लोग अपने अपने घर त्योहार मनाने जाना चाहते है। ऐसे में लोगों की परेशानियों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। उत्तर रेलवे मंडल मुख्यालय की ओर से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। जिससे यात्रियों को ट्रेनों में सीटों को लेकर परेशानी न उठानी पड़े। देहरादून से इंदौर जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाये गये हैं. वहीं 15 और 16 मार्च को संचालित होने वाली देहरादून उज्जैन एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार होली के त्योहार के मद्देनजर रेलवे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में कई लोगों के सामने टिकट कंफर्म होने की दिक्कत हो रही है। लोगों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने देहरादून से जाने वालों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस, देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस और देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस में सीटों को कमी को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है।
साथ ही भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए ट्रेनों के अंदर बेडशीट, कंबल और पर्दे उपलब्ध कराने की सेवा फिर से शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाए। सीलबंद कवर में तकिए, कंबल, चादरें और तौलिये शामिल होंगे। इससे पहले खाने समेत कई सुविधाएं दोबारा शुरू की जा चुकी हैं। ये सुविधाएं कोरोना काल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की वजह से निलंबित कर दी गई थीं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
