उत्तराखंड
भारत ने दूसरे दिन स्टंप तक 5 विकेट पर बनाए 164 रन, ऑस्ट्रेलिया अभी भी 310 रनों से आगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति हो गई है। दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम ने 46 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।
इससे पहले मेजबान टीम की पहली पारी 474 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस तरह मेजबान के पास अभी 316 रनों की लीड बची हुई है। टीम इंडिया के लिए खेल के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत पारी को आगे बढाएंगे। दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ती हुई दिख रही है।
आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 474 रनों पर रोककर बल्लेबाजी शुरू की भारत के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे तो सबसे पहले रोहित शर्मा कमजोर कड़ी साबित हुए और मात्र तीन रन बनाकर आउट हुए। दूसरे ही ओवर में पैट कमिंस ने उन्हें आउट कर दिया।
कोहली सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हुए, उनके साथ अच्छी पारी खेल रहे जायसवाल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए यशस्वी 118 गेंद पर 82 रन बनाये। केएल राहुल 42 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें