उत्तराखंड
भारत ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराया, सीरीज में ली 2-1 की अजय बढ़त…
भारत ने सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेले गए टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे। जवाब में 220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। तिलक वर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-1 से अजय बढ़त बना ली है।
मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने तिलक वर्मा के शतक की मदद से 219 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम में तिलक वर्मा के 107 के अलावा, अभिषेक शर्मा के 50 रन, हार्दिक पांड्या 18 रन और इस मैच में डेब्यू करने वाले रमनदीप सिंह ने 15 रनों की पारी खेली। मैच जीतने के लिए 220 रनों का पीछा करते हुए दाक्षिण अफ्रीका की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना पाई।
अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों पर 41 रन बनाए जबकि मार्को जानसेन ने 17 गेंदों पर सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली, जानसेन 16 गेंदों पर सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले अफ्रीका के दूसरे क्रिकेटर बन गए। अफ्रीका के लिए सबसे तेज फिफ्टी क्विंटन डिकॉक ने 15 गेंदों पर जमाई थी। यह फिफ्टी वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च 2023 में सेंचुरियन में ही आई थी। मौजूदा मैच में भारत ने लिए अर्शदीप सिंह ने 03 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें