उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में यहां सड़क से लेकर जंगल तक आग की लपटे, भीषण अग्निकांड में दो कारे जलकर खाक…
नैनीताल: उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड की खबर नैनीताल से आ रही है। यहां माल रोड क्षेत्र में आज (शुक्रवार) सुबह सड़क से लेकर जंगल तक आग की लपटे देख लोग खतरे की जद में आ गए। रिहायशी क्षेत्र में आग से भारी नुकसान हुआ। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। आग में दो कारें जलकर खाक हो गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दलकल की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शुक्रवार सुबह नगर के मल्लीताल स्थित क्लासिक होटल के समीप कचरे के ढेर में किसी ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों ने सड़क से गुजरते हुए दो कारों को अपनी चपेट में लेकर जंगल में भी तबाही मचाई। स्थानीय लोगों ने दमकल को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मी व दमकल कर्मियों ने कारो में लगी आग को बुझाया व जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए वन विभाग को सूचित किया।
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी साकेत बिष्ट की मारुति 800 व गोपाल सिंह बिष्ट की ऑल्टो कार आग की चपेट में आई है। गनीमत रही कि दमकल और वन विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि जिस क्षेत्र में आग लगी वहां पर घनी आबादी क्षेत्र है। अगर आग विकराल रूप लेती तो आग पर नियंत्रण पाना वन विभाग समेत दमकल कर्मियों के लिए चुनौती बन सकता था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति की…
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध, माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप होगा अगला निर्णय: सीएम
‘शब्दोत्सव’ के पंचम सत्र ‘धर्मरक्षक धामी’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखे राज्य सरकार के संकल्प और उपलब्धियां…
मुख्यमंत्री ने खैरीमान सिंह में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर का निरीक्षण किया…
गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस: उत्तराखंड को कृषि क्षेत्र में मिली ऐतिहासिक सौगातें…

















Subscribe Our channel




