पहाड़ से बड़ी खबर: पहाड़ों में आफत की बारिश, दो जनपदों में फटा बादल। जीवन अस्तव्यस्त... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

पहाड़ से बड़ी खबर: पहाड़ों में आफत की बारिश, दो जनपदों में फटा बादल। जीवन अस्तव्यस्त…

उत्तराखंड

पहाड़ से बड़ी खबर: पहाड़ों में आफत की बारिश, दो जनपदों में फटा बादल। जीवन अस्तव्यस्त…

उत्तराखंड: प्रदेश में कोरोना महामारी का ख़ौफ़ लगातार बढ़ता जा रहा है और उसी के साथ प्रदेश के दो जनपदों में बदल फटने की सूचना मिल रही है। पहाड़ों में मई के महीने में ही बरसात के दिनों का अहसास हो रहा है। मौसम के हल्के से करवट बदलते ही रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जनपद में प्रकृति के रौद्र रूप से ग्रामीण सहम गए। बादल फटने की घटना से ग्रामीण में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस प्राकृतिक आपदा में गनीमत रही कि अभी तक कहीं भी जानमाल की हानि नहीं हुई। पहाड़ों में कई दिनों से लगातार वर्षा होने से सभी पहाड़ी क्षेत्रों में आमजनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

रुद्रप्रयाग जिले के बच्छणस्यूं पट्टी के खांकरा फतेहपुर, गैरसारी गांव और भरदार क्षेत्र के कोटली गांव में बादल फटने की जानकारी मिल रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, डीडीआरएफ और रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एसडीएम रुद्रप्रयाग ने बताया कि दो स्थानों पर बादल फटा है और वे भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक भरदार क्षेत्र के कोटली गांव, बच्छणस्यूं पट्टी के गैरसारी, खांकरा फतेहपुर में भी बादल फटने से लोगों के घरों में मलबा घुस गया है। खांकरा-कांडई मोटरमार्ग बाधित हो गया है और नरकोटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक ढाबा के भी मलबे में दबने की सूचना है। बताया जा रहा है कि मलबे की चपेट में एक मैक्स वाहन भी आ गया था, जिसमें कि वाहन चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे। जिनको स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

वहीं आज दिन में लगातार बारिश होने से उत्तरकाशी जिले के तहसील चिन्यालीसौड में भी एक आसमानी आफत ने अपना कहर बरपाया है। आपको बता दें कि चिन्यालीसौड़ के कुमराना गांव में बादल फटने से ग्रामीणों के घरों व खेतों में पानी व मलबा घुस जाने से काफी नुकसान होने कि आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कुमराडा गाव के उपरी इलाके में बादल फटने से बड़ी तादाद में वर्षा का पानी मलबे के साथ गाव में घुस गया और कई मवेशियों को अपने साथ बहा ले गया। भारी दोपहरी हुई इस घटना के कारण लोग समय पर अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर दौड़ पड़े, अगर यही घटना रात के समय होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। कुमराडा गांव में बादल फटने के बाद स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने की मुख्यमंत्री से लगाई गुहार लगाई है। बदल फटने की सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य के लिए टीमें घटना स्थल भेज दी गयी हैं।

 

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ट्रेंडिंग खबरें

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link