उत्तराखंड
टिहरी में 36.68 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए परीक्षा में उपस्थित, उधमसिंह नगर में भी रहा यही हाल
टिहरी गढ़वाल/उधम सिंह नगर : उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित मध्य स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा को निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराये जाने हेतु जनपद में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें कुल 02 हजार 928 अभ्यर्थियों में से 01 हजार 74 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।
परीक्षा पूर्वाह्न 11.00 बजे परीक्षा शुरू हुई तथा 01 बजे परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा बी.वी.एस पब्लिक स्कूल बौराड़ी नई टिहरी एवं सेन्ट एन्थॉनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार के परीक्षा केंद्रों पर स्थलीय निरीक्षण कर परीक्षा को निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराये जाने संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को जांचा गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने परीक्षा केंद्र में साफ सफाई, पेयजल, आई कार्ड आदि की जांच करते हुए परीक्षा में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं कार्मिकों को परीक्षा के सफल संचालन हेतु दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने परीक्षा समाप्ति के पश्चात गोपनीय परीक्षा सामग्री को ससमय जमा करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। गोपनीय परीक्षा सामग्री पैकेट्स जमा होने के बाद पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार को भेजा जाएगा।
उधर उधमसिंह नगर में 25471 में से 9555 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 15916 अभ्यर्थी नदारद रहे। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने भर्ती परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवम शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु स्वयं मोर्चा संभाले रहे, बारिश के बावजूद जिलाधिकारी ने जनपद में बनाए गए विभिन्न सेंटरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं, एक्जाम सेंटर का जायजा लिया ।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान अभ्यर्थियों से कक्ष में लिफाफे एवम पेपर सील आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली, जिसपर अभ्यर्थियों द्वारा लिफाफों, पेपर सील सहित विद्यालय व्यवस्थाओं के बारे में संतोष व्यक्त किया गया और सभी व्यवस्थाएं सही बताई गई। अपर जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि जनपद मे भर्ती परीक्षा हेतु 66 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमे से किच्छा में 09, खटीमा में 11, रूद्रपुर में 19, काशीपुर में 22 तथा गदरपुर 05 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें