उत्तराखंड
पिथौरागढ़ में युवाओं की भीड़ से बेकाबू हुए हालात, पुलिस ने फटकारी लाठियां…
पिथौरागढ़ में भर्ती स्थल से लेकर पार्किंग तक युवाओं की भीड़ को देखते हुए व्यवस्था बनाने के लिए एसएसबी, आईटीबीपी, पुलिस और राजस्व पुलिस जुटी रही। एसपी रेखा यादव ने स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने बताया कि यातायात के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए 150 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ एसएसबी, आईटीबीपी जवानों को तैनात किया गया है।
बुधवार को भर्ती रैली में जब अनुमान से अधिक भीड़ पहुंची तो सभी व्यवस्थाएं धरासायी हो गईं। भीड़ बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी, पुलिस ने किसी तरह सुरक्षा व्यवस्था को संभाला। बता दें कि पिथौरागढ़ के देवकटिया पंडा मैदान में प्रादेशिक सेना की खुली भर्ती प्रक्रिया के दौरान देशभर से आए युवाओं की भारी भीड़ के लिए रहने खाने के कई विकल्प तलाशे गए हैं और सरकारी स्कूलों में रहने की व्यवस्था की गई है। आज क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली ने स्वयं विभिन्न स्कूलों का दौरा कर भर्ती में आए आवेदकों के रहने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को निर्देशित किया कि सभी आवेदकों को सुरक्षित और उपयुक्त ठहरने की व्यवस्था प्रदान की जाए। वहीं भर्ती स्थल और आसपास के क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल लगातार सतर्क है। जिला प्रशासन और पुलिस के समन्वय से शांति और कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। उधर पुलिस भ्रामक सूचनाओं पर भी नजर रखे हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना न फैलाएं और न ही अफवाहों पर विश्वास करें। किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस से तुरंत संपर्क करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी
