उत्तराखंड
जरूरी खबर: पॉलिटेक्निक या फार्मेसी कोर्स चाहते हैं करना, तो यहां करें आवेदन, जानें डिटेल्स…
देहरादून: उत्तराखंड में पॉलिटेक्निक या फार्मेसी कोर्स करने की सोच रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड प्राविधिक परिषद (UBTER) ने राज्य के सम्बद्ध अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआइ) से मान्यता प्राप्त राजकीय / महिला / ग्रामीण / अनुमोदित एवं निजी पॉलीटेक्निक/संस्थानों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन संस्थानों में संचालित कोर्सेस में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में प्रवेश परीक्षा (JEEP) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, (20 जनवरी 2022) से शुरू हो गयी है। इच्छुक आधिकारिक वेबसाइट ubtejeep.co.in पर जाकर 31 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि प्रवेश परीक्षा के बाद ही संस्थान में एडमिशन मिल सकेगा। उम्मीदवार जेईईपी 2022 अप्लीकेशन पर जाकर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखण्ड प्राविधिक परिषद (UBTER) द्वारा जेईईपी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ ऑफलाइन आवेदन का भी विकल्प दिया गया है। ऑफलाइन मोड में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल से विवरण पुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जेईईपी 2022 ऑफलाइन आवेदन की तारीखें परिषद द्वारा 25 जनवरी से 31 मार्च 2022 निर्धारित की गयी हैं। उम्मीदवार इन तारीखों के भीतर निर्धारित पते पर अपना आवेदन स्पीड पोस्ट से स्वयं जाकर जमा करा सकते हैं। आइए अब आपको बता दें कि आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को जेईईपी 2022 अप्लीकेशन सबमिट करने के लिए परीक्षा पोर्टल, ubtejeep.co.in पर एक्टिव विजिट करने के बाद सम्बन्धित कोर्स के लिए दिए गए न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार पंजीकरण कर पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को परिषद द्वारा आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा और फिर वे अपने सम्बन्धित कोर्स के लिए अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को परिषद द्वारा निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जिसे वे ऑनलाइन माध्यमों से भर सकेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें