उत्तराखंड
भारत-पाकिस्तान के मैच में कैसा रहेगा मौसम?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पूरी दुनिया की नजरें इस मैच पर रहने वाली है लेकिन इस मैच से पहले आइये जानते हैं कि 23 फरवरी को दुबई में कैसा मौसम रहने वाला है।
भारत-पाकिस्तान के मैच में कैसा रहेगा मौसम?
वैसे तो ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है। लेकिन भारत अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेल रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा। 23 फरवरी को दुबई के मौसम की बात की जाए तो आसमान एकदम साफ रहेगा।
दुबई में 23 फरवरी वाले दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. रविवार के दिन दुबई में तापमान अधिक्तम 33 डिग्री रहेगा. मैच के दिन पूरा समय धूप खिली रहेगी और मौसम गर्म रहने का अनुमान है। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा।
पाकिस्तान से 2017 का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को पाकिस्तान से अपना पुराना हिसाब लेना है। भारत को 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से ही हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को 180 रन से शर्मनाक हरा थमाई थी और भारत अब तक उस हार को भुला नहीं पाया है।
इस हार के कारण भारत लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी क्योंकि 2013 में उसने ये ट्रॉफी जीती थी। पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच हार चुकी है और ऐसे में टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसके लिए ये मैच करो या मरो जैसा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राज्य के प्राकृतिक जल स्रोतों के संवर्द्धन के लिए मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश
सीएम हेल्पलाइन 1905 में समय पर समस्याओं का निवारण न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए – मुख्यमंत्री
उत्तराखंड में आज मौसम रहेगा शुष्क, यहां बुधवार को बारिश के आसार…
रुद्रप्रयाग में 20 मार्च को लगेगा भव्य रोजगार मेला, 250 पदों पर होगा चयन…
विदेशों में रह रहे प्रवासियों से मुख्यमंत्री ने किया ये आह्वान, इस कार्यक्रम में हुए थे शामिल
