उत्तराखंड
हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार को जबरदस्त टक्कर, दो पत्रकार घायल, आरोपी फरार…
हल्द्वानीः उत्तराखंड में लगातार हादसों का सिलसिला जारी है। बड़ी खबर हल्द्वानी से आ रही है। यहां शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दो पत्रकार घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया है। वहीं आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फरार ट्रक चालक की तालाश जारी है।
बता दें कि हल्द्वानी निवासी अंकित शाह व दीपक अधिकारी अलग-अलग चैनल में पत्रकार हैं। दोनों किसी काम से देहरादून गए थे और शनिवार की सुबह वापस लौट रहे थे। इस दौरान आज सुबह हल्द्वानी में मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौर में पहुंचते ही एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी और टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक पलट गय। कार सवार दोनों युवक घायल हो गए। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं स्थिति गंभीर होती देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पत्रकारों को इलाज के लिए बेस अस्पताल भर्ती कराया है।बताया जा रहा है कि कार में मौजूद सुरक्षा उपकरण ने मौके पर काम किया। यदि टक्कर लगते ही कार में लगा एअर बैग नहीं खुलता तो गंभीर चोट की संभावना थी। डॉक्टर ने बताया है कि दीपक अधिकारी के सिर में गंभीर चोट लगी है। जिस से सिर में टांके लगाए गए हैं, जबकि साथ में मौजूद अंकित शाह के सीने व पेट में गुम चोट लगी हुई है। दोनों की स्थिति में सुधार हो रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश
स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई जा रही ड्रेनेज लाईन (1600 एम०एम० व्यास) बिछाने को दिनरात चलेगा कार्य
सीएम से 35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की टीम ने भेंट की
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
मम्मी-मम्मी… बच्ची चीखती रह गई और भागीरथी में समा गई युवती, 16 सेकंड का वीडियो दहला देगा
