उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड बॉर्डर पर बड़ी सख्ती, यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट, इन्हें मिलेगी छूट…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। कोरना नियमों की अनदेखी और लापरवाही भारी पड़ रही है। ऐसे में शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पहले की तरह सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अब बाहरी राज्यों से आने लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही ये आदेश भी जारी किए गए है कि यदि कोई व्यक्ति 72 घंटे पहले की कोविड रिपोर्ट दिखाता है तो उसका बार्डर पर टेस्ट नहीं किया जाएगा। बता दें कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों में कोरोना के लक्ष्ण दिखने पर तत्काल कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संक्रमित व्यक्ति को 14 दिन के आइसोलेट किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से उत्तराखंड में कोरोना से हालात काबू में थे लेकिन हाल में प्रदेश में अंदर कोरोना दोबारा से पैर पसारने लगा है। प्रदेश में इस समय एक्टिव केसों (जिनका इलाज चल रहा हैं) की संख्या 176 हैं। रविवार शाम की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 36 नए मरीज आए है। वहीं बीते हफ्ते 21 से 27 नवंबर के बीच की बात करें तो प्रदेश कोरोना के कुल 88 मामले सामने आए हैं। जिससे शासन को परेशानी में डाल दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें