उत्तराखंड
Big Breaking : शीतकाल के लिए इस दिन बंद होंगे Hemkund Sahib के कपाट, जानिए…
चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। इस साल 20 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए थे। इसके बाद से अब तक दो लाख, 27 हजार 500 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेका है। जब हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे तो यहां भारी बर्फबारी हो रही थी। कपाट खुलने से पहले सेना के जवानों ने बर्फ के बीच से श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बनाया था।
इस साल कपाट खुलने के बाद से बारिश के कारण तीर्थयात्रियों को हेमकुंड साहिब जाने में परेशानी उठानी पड़ी, बारिश के कारण यात्रा पर भी बुरा असर देखने को मिला हालांकि फिर भी काफी अच्छी संख्या में श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के दर्शन किये।
बता दें कि वर्तमान में बारिश कम होने यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से रुद्रप्रयाग में एक गुरुद्वारा और धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है। इससे हेमकुंड साहिब आने वाले तीर्थयात्री को कोई दिक्कत नहीं होगी, गोविंद घाट से घांघरिया तक फिर से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें