उत्तराखंड
आज भारी बारिश का अलर्ट, रुद्रप्रयाग-श्रीनगर डैम से छोड़ा पानी, चेतवानी जारी…
देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 18 जुलाई एक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रह सकता है। जबकि, 19 और 20 जुलाई के लिए सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है।
रविवार को देहरादून समेत गढ़वाल मंडल के चार जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। भारी वर्षा के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत श्रीनगर डैम से 2000 से 3000 क्यूमैक्स पानी छोड़ा गया है।
इसे देखते हुए राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने पौड़ी, टिहरी, देहरादून व हरिद्वार जिलों के डीएम को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। शासन स्तर पर भी अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश जिलाधिकारियों को जारी किए गए हैं। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर वर्तमान में 339.25 मीटर है, जबकि चेतावनी रेखा 339.50 मीटर पर है। ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा से 25 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। चीला शक्तिनगर से जुड़े बैराज जलाशय के सभी गेट खोल दिए गए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें