उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में हरीश रावत का चुनावी परिणाम पर बड़ा बयान, EVM को लेकर कही ये बात…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग के बाद से ही सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुनावी परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की पराजय स्थिति है, इसलिए ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की संभावना है।साथ ही कहा कि सरकार द्वारा ईवीएम मशीन के साथ मतपत्र को भी बदला जा सकता है। हरदा के इस बयान से राजनीति में भूचाल आ गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में इस बार 65.37 फीसदी वोटिंग हुई है। वोटिंग के बाद से ही सभी दलों में घमासान मच गया है। कांग्रेस में जहां सीएम चेहरे को लेकर विवाद सामने आ रहा है। तो वहीं सपा ने अपने दो प्रत्याशियों को निष्कासित कर दिया है। वहीं बीजेपी ने अपने ही नेताओं पर गद्दारी का आरोप लगा दिया है। अब उत्तराखंड में सत्ता पर कौन आएगा ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा। लेकिन जबतक रिजल्ट नहीं आ जाता है तब तक बवाल मचा रहेगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में कांग्रेस अगर सत्ता में आई, तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने खुलकर हरीश रावत के नाम का ऐलान कर दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए टम्टा ने कहा, ‘लड़ाई में जो सेनापति होता है, हार और जीत की ज़िम्मेदारी उसी की होती है। इस चुनाव में कांग्रेस के कमांडर इन चीफ हरीश रावत थे और हैं। कांग्रेस जीतकर सरकार बना रही है, तो ताज भी उनके सिर पर ही सजेगा। मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस में कोई विवाद है कि हरीश रावत के अलावा कोई और विकल्प हो भी सकता है।’

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
