हरिद्वार
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां सेल्फी लेते समय नदी में बहे तीन युवक,दो की तलाश जारी…
रुड़की: सेल्फी का शौक कब भारी पड़ जाए कुछ कहा नही जा सकता है। ज्यादातर सेल्फी मौत की सेल्फी साबित होती है। ऐसा ही मामला हरिद्वार के रुड़की से सामने आया है। यहां सेल्फी लेते समय एक युवक गंगनहर में जा गिरा। युवक की जान बचाने के लिए दो अन्य युवकों ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी। जिसे देख मौके पर पहुंचे कॉन्स्टेबल ने बिना देरी किए डूबते हुए युवकों में से एक की जान बचा ली जबकि, अन्य दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। जिनकी तालाश जारी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में आज (मंगलवार) सुबह सोलानी पार्क में सेल्फी लेना युवक को भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि पार्क स्थित गंगनहर किनारे सेल्फी लेने के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा। जिसे बचाने के लिए अन्य दो युवक भी गंगनहर में कूद गए और पानी के तेज बहाव के कारण तीनों डूबने लगे। इसी बीच मॉर्निंग वॉक पर निकले रुड़की कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल रघुवीर सिंह को राहगीरों से इसकी सूचना मिली।
सूचना पर पहुंचे कॉन्स्टेबल रघुवीर ने आनन-फानन में गंगनहर में कूद लगाकर युवकों को बचाने का प्रयास किया। जिनमें से नहर किनारे दलदल में फंसे युवक को बचा लिया। लेकिन अन्य दो युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका है। उनकी तालाश जारी है। लापता युवकों की पहचान सहारनपुर निवासी मोहित आहूजा व मोहित सचदेवा के रूप में हुई है। जबकि रघुवीर सिंह को बचा लिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में आयुष विभाग की समीक्षा की
आजीविक सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों में एक और उपलब्धि
तुर्किए के भारत विरोधी रुख पर देश में आक्रोश, देहरादून में फल व्यापारियों का बहिष्कार
एसबीआई आरसेटी द्वारा कोट ग्राम में 12 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
वित्त आयोग ने सराहा उत्तराखंड का वित्तीय प्रबंधन
