हरिद्वार
Corona Update: कोरोना कहर के बीच उत्तराखंड के सुधरे हालात, आज 3039 मरीजों ने जीती जंग, नए केस आए कम…
देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 1156 संक्रमित सामने आए हैं। वहीं आज 44 मरीजों ने दम तोड़ा है। राज्य में आज 3039 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 288928 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 28371 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 329494 हो गई है।
Corona Update: कोरोना कहर के बीच उत्तराखंड के सुधरे हालात, आज 3039 मरीजों ने जीती जंग, नए केस आए कम… pic.twitter.com/dGOExNJuPC
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 31, 2021
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को सामने आए 1156 नए मामलों में अल्मोड़ा में 82, बागेश्वर में 47, चमोली में 64, चंपावत में 32, देहरादून में 205, हरिद्वार में 105, नैनीताल में 161, पौड़ी में 84, पिथौरागढ़ में 74, रुद्रप्रयाग में 37, टिहरी में 42, ऊधमसिंह नगर में 173 और उत्तरकाशी में 50 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 329494 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 3039 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 288928 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 28371 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 44 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 6452 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 7893 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 87.69 प्रतिशत है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें