हरिद्वार
ACCIDENT: उत्तराखंड में यहां हंसी-खुशी जा रहे युवकों का वाहन दुर्घनटाग्रस्त, दो की मौत, दो गंभीर घायल…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एक हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली है। यहां खानपुर लक्सर मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जहां वाहन के परखच्चे उड़ गए वहींं हादसे में गाड़ी में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जवान बेटों की मौत की खबर से उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा खानपुर लक्सर मार्ग पर कस्बे के निकट मंगलवार रात हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां लगभग तीन बजे एक स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार चार लोग सवार थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। जबकि वाहन सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृश्य झपकी आने के चलते सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला लगता है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को लक्सर के अस्पताल भिजवाया। जहां से हालत बिगड़ने पर दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।बताया जा रहा है की मृतकों की पहचान गाड़ी में सवार सत्यवान (28) पुत्र करण सिंह, निवासी चंद्रपुरी कला और कमल ( 29) पुत्र राजेश, निवासी माडाबेला के रूप में हुई है। वहीं घायलों का नाम मुकेश (30) पुत्र बल सिंह और संजय (35) पुत्र ओमप्रकाश माडाबेला के रूप में हुई है। जवान बेटों की मौत से उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”






















Subscribe Our channel






