हरिद्वार
Uttarakhand News: शादी से लौट रहे दो युवक हादसे का शिकार, जवान बेटों की मौत से परिवार में कोहराम…
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर दर्दनाक हादसे की खबर हरिद्वार से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां रुड़की में शादी से लौट रहे दो युवकों की हादसे में मौत हो गई। जवान बेटों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा रुड़की झबरेड़ा में संत रविदास मंदिर के पास में हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां हरिजनान निवासी दो युवक रात मोहल्ले में ही एक शादी समारोह में गए थे। इसके बाद वह अपने एक दोस्त को बाइक पर बैठाकर कस्बे के पास ही गन्ना कोल्हू पर छोड़ने गए थे। यहां दोस्त को छोड़ने के बाद दोनों घर वापस आ रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक संत रविदास मंदिर के पास बने यात्री प्रतीक्षालय की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि दोनों युवक पास में ही नाली में गिर गए।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को नाली से निकाला। साथ ही अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान संजीव (22) और गुड्डू (21) निवासी मोहल्ला हरिजनान के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी साथ ही शवों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। उधर, दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
