हरिद्वार
Uttarakhand News: दर्दनाक सड़क हादसे में सिंचाई विभाग के दो कर्मियों की मौत, मचा कोहराम…
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर हरिद्वार के रूड़की से आ रही है। यहां बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिंचाई विभाग के कर्मियों के रूप में हुई है। वहीं बस चालक फरार हो गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा देहरादून हाईवे पर सालियर चेक पोस्ट के पास हुआ है। यहां देहरादून डिपो की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार सिंचाई विभाग नलकूप खंड के कर्मी थे। दोनों कर्मचारी एक ही बाइक पर रुड़की से भगवानपुर की तरफ जा रहे थे। वह देहरादून हाईवे पर सालियर चेक पोस्ट पर पहुंचे तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार देहरादून रोडवेज बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों को टक्कर मार दी।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की शिनाख्त सिफटेन (56) निवासी मुकर्रमपुर उर्फ कालेवाला भगवानपुर और सुशील कुमार (60) निवासी हजरतपुर बनवाला थाना बुग्गावाला के रूप में हुई है। वहीं हादसे के बाद चालक बस को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…






















Subscribe Our channel






