हरिद्वार
Uttarakhand News: दो वाहनों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत, एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। दर्दनाक हादसे की खबर हरिद्वार के लक्सर से आ रही है। यहां सुल्तानपुर में दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत (laksar bike accident) हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बाइक सवार एक युवक सुल्तानपुर किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह सुल्तानपुर क्षेत्र के सत्संग भवन मोहम्मदपुर कुन्हारी के पास पहुंचा, यहां सामने से आ रहे एक बाइक सवार से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए तो वहीं दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। राहगिरों ने घायलों को अस्पताल पुहंचाया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है तो वहीं दूसरे का उपचाल चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतक की शिनाख्त भुआपुर निवासी टीटू कुमार पुत्र कृपाल सिंह (24) के रूप में हुई है। तो वहीं घायल का नाम दीपक सैनी पुत्र देशराज सैनी निवासी रायसी बताया जा रहा है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। वहीं जवान बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
