हरिद्वार
Uttarakhand News: चुनाव जीतते ही गिरफ्तार हो गई यहां ग्राम प्रधान, गंभीर है मामला…
उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में जहां अभी चुनावी मतगणना पूरी भी नहीं हुई है। वहीं नव निर्वाचित ग्राम प्रधान गिरफ्तार हो गई है। जी हां हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में जहरीले शराब कांड मामले में फरार चल रही आरोपित विजेंद्र की पत्नी बबली देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरिद्वार में शिवनगर ग्राम पंचायत के प्रधान पद के चुनाव नतीजों ने जिले के सभी लोगों को चौंका दिया। शिवगढ़ और फूलगढ़ में जहरीली शराब कांड की सह आरोपी बबली देवी को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की बागडोर सौंप दी है। बताया जा रहा है कि प्रतिद्वंद्वी स्वाति की ओर से री-काउंटिंग करवाई गई लेकिन बबली देवी एक वोट से स्वाति से जीत गई। जिसके बाद पुलिस और एसआईटी की टीम ने मुखबरी के तहत बबली को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया दें कि विगत 10 सितंबर को पथरी के फूलगढ़ आदि क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस कांड से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने शराब पिलाने के आरोपित विजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि इस मामले की दूसरी आरोपित विजेंद्र की पत्नी बबली अभी तक फरार ही चल रही थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
एम्स में ‘ईट राइट फॉर अ बेटर लाइफ’थीम पर आहार, स्वास्थ्य और जीवनशैली पर विशेष कार्यक्रम
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने प्रदान की 146.19 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति
सिर्फ “दुनिया की फैक्ट्री” नहीं, बल्कि “दुनिया की ग्रीन फैक्ट्री” बन रहा है चीन
