हरिद्वार
Uttarakhand News: IIT रुड़की के प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस…
Uttarakhand News: उत्तराखंड से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) के प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई (IIT Roorkee professor dies) है। उनका शव बंद फ्लैट में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आइआइटी रुड़की में कैमेस्ट्री डिपार्टमेंट में तैनात प्रोफेसर कैलाश चंद गुप्ता आइआइटी रुड़की परिसर स्थित हिलव्यू अपार्टमेंट में पांचवी मंजिल के बी-5 फ्लैट में रहते थे। प्रोफेसर अकेले ही रहते थे और वह अविवाहित थे। वह मूलरूप से झांसी के रहने वाले बताए गए हैं। पिछले पांच-छह दिन से वह क्लास लेने भी नहीं गए थे।
बताया जा रहा है कि फ्लैट से दुर्गंध आने पर पड़ोस में रह रहे अन्य फैकल्टी ने इस बात की जानकारी आईआईटी रुड़की सुरक्षा अधिकारी को दी है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। अंदर कमरे में प्रोफेसर एक कुर्सी पर मृत पड़े थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा शव को देखकर लग रहा है कि वह चार-पांच दिन पुराना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें