हरिद्वार
Uttarakhand News: शराब कांड पर कार्रवाई जारी, आबकारी विभाग के 9 कार्मिक सस्पेंड, एक डॉक्टर गिरफ्तार…
Uttarakhand News: धर्मनगरी हरिद्वार से सटे लक्सर में हुए शराब कांड से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। मामले में जहां मृतकों की संख्या बढ़ गई है।आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, एक युवक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। तो वहीं शासन की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि मामले में आबकारी निरीक्षक सहित आबकारी विभाग के नौ कार्मिकों को निलम्बित किया गया है। साथ ही पुलिस ने मामले में इलाके के एक झोलाछाप डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लक्सर (Laksar) के फूलगढ़ में हुए शराब कांड (Hooch Tragedy) में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। हरिद्वार जीडी अस्पताल (Haridwar G D Hospital) में भर्ती हुए लोगों में से एक की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों की संख्या अब पांच हो गई है। वहीं इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी एक झोलाछाप डॉक्टर का काम करता है उसकी पत्नी ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी है। रिपोर्टस की माने तो आरोपी ने छह महीने पहले दो कैन कच्ची शराब बनाकर मिट्टी में दबा दी थी। जिसमें से 20 लीटर की एक कैन निकाल कर उसने मृतकों के साथ कई और लोगों को भी पिलाई थी। पुलिस ने उसके पास से करीब 35 लीटर की एक कैन और बरामद की गई है। साथ ही आरोपी से शराब बनाने की भट्टी उपकरण भी बरामद कर लिए गए हैं।
वहीं मामले में इससे पहले मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने आबकारी विभाग के नौ कार्मिकों को निलम्बित करने का आदेश जारी किया गया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है जबकि फूलगढ़ के निवासी बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपी नरेश और बबली पत्नी बिजेंद्र (ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी) अभी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
