हरिद्वार
Big Breaking: पुलिस के सामने ही भिड़ गए दो पक्ष, हॉस्पिटल के अंदर जमकर चले लात-घूसे…
रुड़की: हरिद्वार से बड़ी खबर आ रही है। यहां सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के सामने ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने बामुश्किल पुलिस को सख्ती कर दोनों पक्षों को शांत कराया। तब जाकर मामला शांत हुआ। मामले में दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मंगलवार शाम को ढंढेरा गांव में लड़की से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दोनों पक्ष सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे। यहां भी वे एक-दूसरे से बहस करते रहे। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनका मेडिकल कराने के लिए सिविल हॉस्पिटल रुड़की लेकर गई।
सिविल हॉस्पिटल में भी दोनों के बीच फिर से कहासुनी हो गई और दोनों आपस में भिड़ पड़े। हॉस्पिटल में पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए। आखिर में पुलिस ने यहां भी हल्का बल प्रयोग किया। इसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में आयुष विभाग की समीक्षा की
आजीविक सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों में एक और उपलब्धि
तुर्किए के भारत विरोधी रुख पर देश में आक्रोश, देहरादून में फल व्यापारियों का बहिष्कार
एसबीआई आरसेटी द्वारा कोट ग्राम में 12 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
वित्त आयोग ने सराहा उत्तराखंड का वित्तीय प्रबंधन
