हरिद्वार
करतूत: पुलिस सिपाही निकला अय्याश, महिला संत के साथ दुष्कर्म का लगा आरोप, खाकी हुई शर्मसार…
हरिद्वार: मुनिकीरेती थाने में तैनात सिपाही पर हरिद्वार में महिला संत के साथ लगे बलात्कार के आरोप से एक बार खाकी फिर से दागदार हो गई है। बहरहाल सिपाही पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि सिपाही दिलीप सिंह 37 वर्ष पुत्र जवाहन सिंह निवासी म.न. 28 कनबूआ थाना, देहरादून के खिलाफ महिला की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला संत ने बताया कि वह हरिद्वार में एक आश्रम की संचालिका है तथा कुंभ के दौरान महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशांनद महाराज के आश्रम में गई थी। जहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने उनसे सम्पर्क किया और उसके आश्रम में कुछ दिन किराए पर रहने की बात कही। आरोप है कि महिला के अकेलेपन का फायदा उठाकर सिपाही ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने इस दौरान पुलिस में शिकायत भी की किन्तु मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में आयुष विभाग की समीक्षा की
आजीविक सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों में एक और उपलब्धि
तुर्किए के भारत विरोधी रुख पर देश में आक्रोश, देहरादून में फल व्यापारियों का बहिष्कार
एसबीआई आरसेटी द्वारा कोट ग्राम में 12 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
वित्त आयोग ने सराहा उत्तराखंड का वित्तीय प्रबंधन
