हरिद्वार
गज़ब: मात्र चार रुपये को लेकर दुकानदार ने बच्चे का सिर फोड़ा, मामला दर्ज…
हरिद्वार। सिर्फ चार रुपये के लिए एक व्यपारी ने बच्चे का सर डंडा मारकर फोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने व्यपारी व उसके अन्य साथियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के रहने वाले अशोक पुत्र सूरजमल अपने परिवार के साथ हरिद्वार घूमने आए थे। आपको बता दें कि रविवार शाम को वह अपने परिवार के साथ हरकी पौड़ी जा रहे थे तभी रास्ते मे एक दुकान से चप्पल खरीदी। दुकानदार ने चप्पलों के 60 रुपये बताए। अशोक ने दुकानदार को ऑनलाइन 56 रुपये का भुगतान कर दिया। लेकिन दुकानदार ने बकाया 4 रुपये ओर मांगे तो अशोक के 15 वर्षीय भतीजे ने दुकानदार से 4 रुपये छोड़ने को कहा लेकिन वह नही माना और उनको गालियां देने लगा और वह दुकानदार अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा।
यात्रियों ने इसका विरोध किया तो दुकानदार ने अशोक के भतीजे के सिर पर डंडा मार दिया। जिससे कि यात्री अशोक का भतीजा घायल हो गया। अशोक ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद दुकानदार संजय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी दुकानदार को बुलाकर पूंछताछ की तो वह सरकार का रोब दिखाने लगा, और समझोता करने का दबाव बनाने लगा। अशोक ने समझोता करने से इन्कार कर दिया और दुकानदार संजय व अन्य 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार में पहले भी यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट की घटनाएं हो चुकी है जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आने वाले यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करने की बात कही थी लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता जो वयापारी भी है उन्होंने ही उनकी बात को दरकिनार करते हुए सरकार की साख पर बट्टा लगाने का काम जारी रखा है। इस व्यवहार से अन्य राज्यो में उत्तराखंड की छवि को नुकसान पहुँच रहा है। हरिद्वार तीर्थनगरी है और यहाँ का वयापारी बाहर से आने वाले यात्रियों के सहारे अपनी जीविका चलाते है। लेकिन इसके बावजूद भी यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मिसालः उत्तराखंड के भरत वायुसेना में बनेगे अफसर, पिता है ड्राइवर, देश में हासिल की 9वीं रैंक…
Breaking: केदारनाथ मार्ग सिरोबगड़ में सुचारू, मिली राहत की सांस…
अलर्ट: फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, सरकार अलर्ट मोड पर…
मौसम अपडेटः उत्तराखंड में अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम, जानें अपने जिले का हाल…
ब्रेकिंग: आकाशीय बिजली गिरने से यातायात ठप तो 40 बकरी भी आपदा की भेंट चढ़ी…
