हरिद्वार
उत्तराखंड में तेल-मसालों की फैक्ट्रियों पर छापेमारी से मचा हड़कंप, 360 लीटर तेल मिला नकली…
हरिद्वारः उत्तराखंड में धड़ल्ले से नकली तेल और मसाले बिक रहे है। आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने हरिद्वार में छापेमारी की कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर 350 लीटर तेल को मौके पर नष्ट कर दिया गया। वहीं, खराब तेल के आठ सैंपल लेकर इन्हें नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा मसाला बनाने वाली कंपनी से मसालों के दो सैंपल लेकर नोटिस भी दिया गया है। विभाग की अचानक हुई इस कारवाई से तीनों प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशन में चार स्थानों पर बड़ी इकाइयों में छापेमारी को अंजाम दिया गया। छापेमारी में तीन इकाइयां ऑयल निर्माताओं की हैं, जबकि एक इकाई मसाले बनाने का काम करती हैं। हरिद्वार की कुल चार बड़ी उत्पादन इकाइयों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में खाद्य तेल बनाने वाली तीन इकाइयों की जांच की गई तो तीनों जगह मानकों का उल्लंघन होता पाया गया, जिसके बाद टीम ने तीनों इकाइयों से जब्त 360 लीटर खाद्य तेल को मौके पर ही नष्ट कराया, जबकि छह सैंपल लिये गए हैं। इन सभी सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है।
मामले में कार्रवाई करते हुए टीम ने तीनों इकाइयों को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। साथ ही टीम ने मसाला निर्माता कंपनी से भी मसाले के दो सैंपल भरे। साथ ही टीम द्वारा इकाइयों में धारा 32 के अंतर्गत सुधारात्मक कार्य करने हेतु नोटिस भी जारी किया गया है। यदि दिए गए नोटिस इनके द्वारा पालन नहीं किया गया तो इनका फूड लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें