हरिद्वार
राजनीति: उत्तराखंड में BJP और BSP नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता…
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। दलबदल की राजनीति प्रबल पर है। सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार करने और अपना खेमा मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने बीजेपी और बासपा नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बसपा के मुल्की राज सैनी और भाजपा के टीसी भारती को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है।
आपको बता दें कि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने टीसी भारती और मुल्की राज सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई है।सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी शामिल होना था लेकिन किसी कारणवश वो शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने दूरभाष से संबोधित करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि टीसी भारती साल 2017 में जनपद देहरादून के राजपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं, पिरान कलियर से बसपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्की राज सैनी ने आज अपने कई समर्थकों को कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। इस दौरान कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं ने 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाने का संकल्प लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें