हरिद्वार
Good News: उत्तराखंड में अब घर बैठे होगा मकान का नक्शा पास, जानिए कैसे…
अपना मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। अब भवन का नक्शा पास कराने के लिए आपको चक्कर नहीं कटाने पड़ेगे। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों ले-आउट उपलब्ध कराएगा। घर बैठे ही मोबाइल पर एचआरडीए की उदय ऐप डाउनलोड कर नक्शा पास कराने के लिए भेज पाएंगे। ये ऐप पूरे प्रदेश में लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरूआत हो गई है।
बीते दिनों साफ्टवेयर कंपनियों से करार के बाद उदय एप की रूपरेखा तय की। इसके जरिए बगैर किसी विभाग के चक्कर काटे लोग भवन का नक्शा आसानी से पास करा सकेंगे। यही नहीं कुछ दिनों बाद इस एप के सहारे भवन का नक्शा भी बगैर किसी आर्किटेक्ट का सहारा लिए लोग अपने मन मुताबिक पसंद कर भवन निर्माण भी कर सकेंगे। इसके माध्यम से कोई भी अपने घर का नक्शा घर बैठे पास करा सकता है। इससे बताया जा रहा है कि आर्किटेक्ट (मानचित्रकार) की भूमिका इससे सीमित हो जाएगी। इससे थर्ड पार्टी के सहयोग की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्वीकृत नक्शे में मानचित्र को सात दिन के अंदर ऐप पर उपलब्ध नक्शे मे विकल्प पसंद कर उसे बदल सकेगे। मानक और गुणवत्ता के साथ ही नवीन तकनीकी की भी जानकारी इस ऐप पर मिलेगी। इसी एप से भवन का नक्शा पास करा सकते हैं
बताया जा रहा है कि अभी तक ऑनलाइन नक्शा पास कराने की व्यवस्था है। अमूमन नक्शा पास कराने के लिए आर्किटेक्ट की मदद लोग लेते हैं। अब ऑनलाइन व्यवस्था के बाद एचआरडीए ने आमजन की सुविधा के लिए अपना ऐप लांच कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि, ऐप की खासियत है कि इसमें नक्शा डाउनलोड कर सकते है। ऐप पर ही एचआरडीए के नियमों के लिहाज तय डाउनलोड नक्शे भी उपलब्ध रहेंगे। जो भूखंड के साइज के अनुसार होंगे। इससे भी लोगों को लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें